मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । पैगम्बर मोहम्मद साहब के 1500 साल विलादत के अवसर पर ईदमिलादुन्नबी से पूर्व सुन्नी हन्फ़ी कच्छी मस्जिद कमेटी द्वारा मुस्लिम जमातखाना में सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगरपालिका एवं राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं और दस्तावेज संबंधी सेवाओं का सीधा लाभ आमजनों को उपलब्ध कराया। शिविर में जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, आय-जाति, निवास, रोजगार पंजीयन, आधार और पेन कार्ड जैसी सेवाओं के लिए आवेदन लिए गए। अधिकांश प्रकरणों का मौके पर त्वरित निराकरण किया गया, वहीं लंबित आवेदनों की कमी पूरी कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया। इस शिविर में सबसे अधिक आवेदन पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाणपत्र के लिए प्राप्त हुए। आयोजन को सफल बनाने में नगरपालिका और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रहे। कार्यक्रम में कादरी आधार सेवा केंद्र, स्टार चॉइस सेंटर, अधिवक्ता शाहिना खान, नोटरी कलीम मोहम्मद सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा। मुस्लिम समाज द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल धार्मिक उत्सव से जुड़ा रहा बल्कि आम नागरिकों को शासन की योजनाओं और सुविधाओं से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।
0 टिप्पणियाँ