प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मुंगेली में रक्तदान शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान



मुंगेली।  छत्तीसगढ़ प्रसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय अटल परिसर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 80 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने विधायक पुन्नूलाल मोहले, गिरीश शुक्ला, सुनील पाठक, संजय वर्मा और मिट्ठूलाल यादव की उपस्थिति में स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। महिला नेत्री श्वेता सोनी ने भी रक्तदान कर युवाओं में उत्साह जगाया।

इसके अतिरिक्त लोरमी विधायक अरुण साव के प्रतिनिधि विक्रम सिंह, रामशरण यादव, करण सिंह, आसिफ खोखर, मंडल अध्यक्ष पथरिया सोमेश राजपूत, पवन मिश्रा, उमाशंकर बघेल सहित कुल 80 लोगों ने रक्तदान किया।

जनहित में आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में युवामोर्चा जिला महामंत्री अमितेश आर्य एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। शिविर में कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी भोजराम पटेल, सीईओ जिला पंचायत प्रभाकर पाण्डेय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, द्वारिका जायसवाल, लोकनाथ सिंह, सुनील पाठक, संजय वर्मा, विनय साहू, कोटूमल दादवानी, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, दिनेश साहू, भागीरथी मिट्ठूलाल यादव, जिला पंचायत सभापति अनिता साहू, रिंकू सिंह, हरिशंकर राजपूत, जितेंद्र दावड़ा, सौरभ बाजपेयी, मन्नूलाल श्रीवास्तव, महावीर सिंह, करण सिंह, रवि साहू सहित सभी 11 मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ