प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित किया गया कि पोर्टल की तकनीकी पक्षों, कार्यप्रणाली और उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई और अस्पतालों को बताया गया कि वे iRAD/eDAR पोर्टल पर पंजीकरण कर मरीज की प्राथमिक जानकारी दर्ज कर पुलिस को सूचित करेंगे। जिले के सभी अस्पतालों को iRAD/EDAR पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा जब कोई घायल पीड़ित अस्पताल पहुंचता है तो अस्पताल को पहले मरीज को स्थिर करना होगा एवं एप के माध्यम से निकटतम पुलिस थाने को जानकारी देनी होगी संबंधित पुलिस अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर जाकर दुर्घटना की पुष्टि करेगें। यदि कोई घटना सत्य पायी जाती है तो पोर्टल पर जानकारी दर्ज कर एक यूनिक दुर्घटना आईडी जनरेट कर अस्पताल को देगें। स्वास्थ्य विभाग को 24 घण्टे के भीतर दुर्घटना आईडी को iRAD/eDAR पोर्टल पर अपलोड करना होगा जिससे पीड़ितों द्वारा कैशलेस उपचार योजना का लाभ उठाया जा सके। IRAD/eDAR पोर्टल पर कुल 52 अस्पताल पंजीकृत हुये है जिसमें 32 शासकीय अस्पताल और 20 निजी अस्पताल रजिस्टर्ड है।
प्रशिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय कुमार साहू एवं जिले के सभी शासकीय अस्पताल और निजी अस्पताल के डॉक्टर व आयुष्मान ऑपरेटर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ