जनपद सदस्य तरुण पाटले ने किया शासकीय हाई स्कूल फंदवानी एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । जनपद सदस्य तरुण पाटले ने अपने क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल फंदवानी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली।
बच्चों ने जनपद सदस्य को अवगत कराया कि विद्यालय में संस्कृत विषय के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही, स्कूल भवन की मरम्मत की आवश्यकता की भी बात सामने आई। छात्रों और शिक्षकों ने भवन की खराब स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिस पर श्री पाटले ने संबंधित विभाग से शीघ्र कार्रवाई कराने हेतु संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जनपद सदस्य ने गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने पाया कि आंगनबाड़ी भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में है, जो वर्ष 2000 में निर्मित किया गया था। दीवारों और छत की स्थिति खराब होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्री पाटले ने आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की मरम्मत तथा नए भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ