बेमेतरा जिले में सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब पर हमले से आक्रोश, गिरफ्तारी नहीं होने पर अखिल भारतीय सतनाम सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । बेमेतरा जिले में सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब पर हुए कायरतापूर्ण हमले को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आक्रोश की लहर है। यह घटना न केवल सतनामी समाज को आहत करने वाली है, बल्कि संविधान और सामाजिक मर्यादाओं पर भी सीधा प्रहार है। सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी प्रमोद सतनामी, जिलाध्यक्ष - अखिल भारतीय सतनाम सेना मुंगेली ने वाट्सअप पर जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की है और शासन-प्रशासन से तत्काल असामाजिक तत्व की आरोपियों पर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई, तो अखिल भारतीय सतनाम सेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रमोद सतनामी ने कहा कि गुरु खुशवंत साहेब जी न केवल सतनामी समाज के पूज्य गुरु हैं, बल्कि सर्व समाज के लोगों द्वारा सम्मानित और वर्तमान में संवैधानिक पद पर आसीन हैं। इस कारण उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन की बनती है। समाज की ओर से मांग की गई है कि गुरु को सरकारी सुरक्षा वाहन (फॉलो गाड़ी) एवं पर्याप्त सुरक्षा बल तुरंत उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही समाज ने स्पष्ट मांग रखी है कि गुरु खुशवंत साहेब को मंत्रीमंडल में स्थान दिया जाए, जिससे उन गद्दारों को करारा जवाब मिले, जो गुरु पर हमले जैसे घृणित कार्यों को अंजाम देकर समाज को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। प्रमोद सतनामी ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि सतनामी समाज की भावनाओं को समझते हुए तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि प्रदेश में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनी रहे। यदि शासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो मुंगेली ज़िला इकाई की अगुवाई में अखिल भारतीय सतनाम सेना उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

               वाट्सअप स्क्रीन शॉट 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ