दिनदहाड़े हाईवे पर महिला से स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी


मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । सरगांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-130 पर दिनदहाड़े महिला से पर्स छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 29 अप्रैल की शाम करीब 4:50 बजे की है, जब पीड़िता ईश्वरी दयाराम कैवर्त अपने बेटे के साथ एक्टिवा से बिलासपुर से तिल्दा नेवरा जा रही थी। चंद्रखुरी ओवरब्रिज के पास तीन युवकों ने बिना नंबर की पल्सर बाइक से उनके पास आकर उनका पर्स झपट लिया और फरार हो गए। पर्स में 21,000 रुपए नगद, ओप्पो मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड और चार्जर रखा हुआ था। पीड़िता के बेटे ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन आरोपी भाग निकले। घटना की शिकायत सरगांव थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में साइबर सेल और थाना सरगांव की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली।पुलिस ने ग्राम अमने, थाना कोटा निवासी विकास यादव (19) और ग्राम डिपोरा, थाना हिर्री निवासी मंजीत जांगड़े (19) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि छीने गए पर्स से 21,000 रुपए को तीन हिस्सों में बांटा और मोबाइल अपने पास रखा। पुलिस ने विकास यादव के कब्जे से 2,450 रुपए और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल तथा मंजीत जांगड़े के पास से 2,500 रुपए और छीना गया ओप्पो मोबाइल बरामद किया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 मई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।इस कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, थाना सरगांव प्रभारी उप निरीक्षक सत्येन्द्र पुरी गोस्वामी, सउनि अजय चौरसिया, प्रआर रवि कुमार जांगड़े, लोकेश राजपूत, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, वसंत डाहिरे, हेमसिंह ठाकुर, रिपिन बनर्जी और राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ