झीरम घाटी नक्सली हमले के शहीद नेताओं को जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि


मुंगेली में शहादत दिवस पर कांग्रेस नेताओं को किया गया याद

मुंगेली छत्तीसगढ़ प्रसार 25 मई 2025 —
झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर आज जिला कांग्रेस कमेटी, मुंगेली द्वारा कांग्रेस कार्यालय में शहादत दिवस का आयोजन किया गया। वर्ष 2013 में बस्तर की झीरम घाटी में हुए इस कायराना हमले में शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 25 मई 2013 को हुए इस हमले में नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरगति को प्राप्त हुए थे।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा, “यह दिन कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद भावुक और गर्व से भरा है। झीरम घाटी में हमारे कई वरिष्ठ नेताओं ने लोकतंत्र और जनसेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते।” उन्होंने कहा कि महेन्द्र कर्मा, जिन्हें ‘बस्तर टाइगर’ के नाम से जाना जाता था, सहित अन्य नेताओं का बलिदान आज भी प्रदेश कांग्रेस के लिए प्रेरणा स्रोत है।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, सेवादल, नगर पालिका के पार्षदगण, कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शहीद नेताओं की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर, मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
घनश्याम वर्मा, आत्मा सिंह क्षत्रिय, रोहित शुक्ला, सागर सोलंकी, स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, लक्ष्मीकांत भास्कर, दिलीप बंजारा, श्रीमती उर्मिला यादव, मंजू शर्मा, सूरज यादव, मकबूल खान, नवनीत शुक्ला, जलेश्वर यादव, नीरज यादव, दुर्गा यादव, रितेश खाण्डे, विष्णु खांडे, अजय खाण्डे, हलधर जायसवाल, विकास खाड़े सहित कांग्रेस के अनेक समर्पित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शहीद नेताओं को याद करना था, बल्कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्प लेने का भी रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ