ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आयोजित किए जाएंगे समाधान शिविर, आवेदकों को आवेदन के निराकरण की दी जाएगी जानकारी जानें - कहां - कहां लगने वाली है शिविर

अब तक 1.18 लाख से अधिक आवेदनों का हुआ गुणवत्तापूर्ण निराकरण - कलेक्टर, 
कलेक्टर ने प्रेसवार्ता में सुशासन तिहार की जानकारी दी


मुंगेली । छत्तीसगढ प्रसार। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 1,29,587 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1,27,261 आवेदन मांगों से और 2,326 आवेदन शिकायतों से संबंधित हैं। इनमें से 1,18,000 से अधिक आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है। राज्य में निराकरण के मामले में मुंगेली जिले की रैंकिंग आठवीं है। उन्होंने बताया कि शेष आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है तथा कॉल सेंटर के माध्यम से आवेदकों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप यह पहल आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं की पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

05 मई से 35 समाधान शिविरों का आयोजन

कलेक्टर ने जानकारी दी कि 05 मई से 31 मई तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 26 तथा नगरीय निकायों में 9 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति और निराकरण की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मौके पर ही विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। शिविरों में कम्प्यूटर प्रणाली एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था रहेगी, जिससे ऑन-द-स्पॉट आवेदन की स्थिति देखी जा सकेगी। यदि कोई आवेदक निराकरण से असंतुष्ट हो, तो पुनः आवेदन कर सकेगा। इन शिविरों में नागरिकों से नई मांगों और योजनाओं के लिए आवेदन भी लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारी होंगे उपस्थित

शिविरों में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वे आमजनों से संवाद कर योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करेंगे और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी लेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था और पेयजल की समुचित तैयारी

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि सभी समाधान शिविरों में सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी शिविर स्थलों पर मनियारी नीर प्याऊ, शरबत, छाया एवं टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

समाधान शिविरों की तिथियां और स्थान
ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर (26 शिविर)

05 मई को ग्राम दौना के शासकीय माध्यमिक स्कूल में

06 मई को मंदिर परिसर सेतगंगा में

07 मई को स्कूल मैदान राम्हेपुर एन. में

08 मई को खेल मैदान अमोरा में

09 मई को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर भालापुर में

10 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान डिंडौरी में

13 मई को शासकीय हाईस्कूल मैदान बदरा ब में

13 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान खपरीकला में

14 मई को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा में

15 मई को सिद्ध मुनिबाबा मेला मैदान सेमरसल में

16 मई को मेला स्थल पथरगढ़ी में

17 मई को हाइस्कूल परिसर पण्डरभट्ठा में

19 मई को शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल मैदान बिजराकछार में

20 मई को खेल मैदान हथनीकला में

21 मई को धान खरीदी केन्द्र के पास कंतेली और शासकीय हाइस्कूल मैदान कोयलारी में

22 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान गोड़खाम्ही में

23 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान पड़ियाईन में

24 मई को चारभाठा और शासकीय हाइस्कूल मैदान बैगाकापा में

26 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान मनोहरपुर में

27 मई को क्रिकेट खेल मैदान सल्फा में

28 मई को कृषि कॉलेज के सामने चातरखार में

29 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान चेचानडीह में

30 मई को स्कूल परिसर के पास, थाना के पास छतौना में

31 मई को ग्राम लालाकापा में

नगरीय निकायों में समाधान शिविर (09 शिविर)

07 मई को नगर पंचायत पथरिया के सतनाम भवन में

08 मई को नगर पालिका परिषद मुंगेली के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में

09 मई को नगर पालिका परिषद लोरमी के मानस मंच के पास आंगनबाड़ी भवन में

14 मई को नगर पंचायत सरगांव के मंडी के पास सांस्कृतिक भवन में

15 मई को नगर पंचायत जरहागांव के कार्यालय भवन में

17 मई को नगर पंचायत पथरिया के मंगल भवन में

19 मई को नगर पंचायत बरेला के प्राथमिक स्कूल बरेला में

23 मई को आंगनबाड़ी भवन, राशन दुकान के पास, राम्हेपुर में

27 मई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, नगर पालिका परिषद मुंगेली में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ