तरुण पाटले ने विकास कार्यों की मांग को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष से किया आग्रह

मुंगेली ।  छत्तीसगढ़ प्रसार । फंदवानी क्षेत्र क्रमांक 12 के जनपद सदस्य तरुण पाटले ने जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष से अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में विभिन्न पंचायतों की समस्याओं का जिक्र करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए तत्काल कार्ययोजना बनाने का अनुरोध किया। तरुण पाटले ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए निम्न कार्यों की आवश्यकता है: अमलीडीह पंचायत में साहू समाज भवन का निर्माण एवं 5 नग बिजली खंभों की स्थापना, सुरेठा पंचायत में 600 मीटर पक्की नाली का निर्माण, भरूहागुड़ा पंचायत में 500 मीटर पक्की नाली का निर्माण कार्य, फंदवानी पंचायत में 400 मीटर सीसी रोड का निर्माण, गस्तीकापा पंचायत में 500 मीटर सीसी रोड का निर्माण, लैकुडुम पंचायत में स्कूल भवन की मरम्मत और 400 मीटर पक्की नाली का निर्माण, तथा गोपतपुर पंचायत में पेयजल समस्या के समाधान हेतु बोर खनन। तरुण पाटले ने कहा कि क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है। अमलीडीह में साहू समाज भवन निर्माण की आवश्यकता है, वहीं गोपतपुर में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है। सुरेठा, भरूहागुड़ा, फंदवानी और गस्तीकापा पंचायतों में सड़कों और नालियों की स्थिति खराब है, जिन्हें तुरंत सुधारने की जरूरत है।भरूहागुड़ा निवासी तरुण पाटले ने जनपद पंचायत अध्यक्ष से इन कार्यों को प्राथमिकता देकर शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के माध्यम से ही ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधारा जा सकता है। उनकी कोशिश है कि क्षेत्र में सड़क, नाली, पेयजल और सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएं। तरुण पाटले ने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे और हर संभव मदद सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ