मुंगेली में कांग्रेस संगठन की बैठक: सह प्रभारी विजय जांगिड़ का भव्य स्वागत

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । मुंगेली जिले में कांग्रेस संगठन की बैठक के अवसर पर कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ का भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार, गुलदस्ता एवं विविध आयोजन के माध्यम से स्वागत किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती, अनुशासन एवं एकजुटता को बढ़ावा देना था।।सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने बताया कि मुखिया के निर्देशानुसार 2025 तक कांग्रेस को हर वर्ग तक पहुँचाना है और इसके लिए जिला, ब्लाक, बूथ तथा मंडल स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की योजना तैयार की जा रही है। बैठक में पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते, चुरावन मंगेशकर, पूर्व विधायक प्रत्याशी संजीत बनर्जी एवं थानेश्वर साहू समेत वरिष्ठ नेताओं ने सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाने हेतु एकजुटता एवं अनुशासन की आवश्यकता पर बल दिया। जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह, सेवादल अध्यक्ष दिलीप बंजारा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी एवं मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने भी संगठन में अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। विभिन्न स्थलों पर आयोजित स्वागत समारोह में संजीत बनर्जी, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के निकट लक्ष्मीकांत भास्कर एवं आदर्श कृषि मंडी के पास अभिलाष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सह प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जबकि शहर के कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लोकराम साहू,रोहित शुक्ला नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ