मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । नगर पंचायत बरेला और जरहागांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विधिपूर्वक शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डिप्टी सीएम साव ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता ने अपने विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा है, जिसे पूरी निष्ठा से निभाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने नगर पंचायत बरेला एवं जरहागांव को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने पर विशेष जोर दिया और कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने आगामी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील भी की।
मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अपने संबोधन में कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को सामूहिक रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि नगर के सर्वांगीण विकास में योगदान देंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष रामकमल सिंह, गणमान्य नागरिक गिरीश शुक्ला, दीनानाथ केशरवानी, शैलेष पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नगर पंचायत बरेला में शपथ ग्रहण करने वाले जनप्रतिनिधि:
अध्यक्ष - नरेश पटेल, पार्षदगण - नितेश पटेल, देवहूति बबलू पटेल, जया पटेल, हीरालाल पटेल, मुन्नीबाई पटेल, सुनिता विजय दीवान, प्रदीप ध्रुवंशी, संजय कुमार, शेख जैनूल, विवेक बंटी सेमरिया, जगदीश साहू, भगेला ध्रुवंशी, राजकुमार साहू, पिंकी निर्मलकर, संजय निर्मलकर
नगर पंचायत जरहागांव में शपथ ग्रहण करने वाले जनप्रतिनिधि:
अध्यक्ष - रूपाली वेदप्रकाश कश्यप, पार्षदगण - सुरेश कुमार साहू, राधिका जायसवाल, लता सुखराम कश्यप, लोकेश कश्यप, संतोष कुमार साहू, संजू कुमार कश्यप, उषा साहू, मनोज कुमार कश्यप, सुमित कश्यप, प्रभा कश्यप, अनिल कुमार कश्यप, धीर सिंह बंजारे, दुर्गेश्वरी नोविन कश्यप, सनोज कुमार कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप
0 टिप्पणियाँ