मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । ग्राम पंचायत पौनी में सरपंच पद के लिए हो रहे आगामी चुनावों में प्रत्याशी भारत रत्न मंडेला ने ग्रामीणों से समर्थन और आशीर्वाद की अपील की है। उन्होंने अपनी ओर से जनता के प्रति सेवा भाव और जिम्मेदारी निभाने का वादा करते हुए कहा कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिलता है तो वे सभी के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। भारत रत्न मंडेला ने ग्रामवासियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा, आप सभी ग्रामवासियों का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। मेरा उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत पौनी को एक आदर्श पंचायत बनाऊं, जहां हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाए और हर वर्ग का विकास हो।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे उनकी उम्मीदवारी को समर्थन दें ताकि वे पंचायत के विकास कार्यों को गति दे सकें। मंडेला ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य ग्राम पंचायत को स्वच्छ, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है।
सरपंच पद के इस चुनाव में भारत रत्न मंडेला की उम्मीदवारी ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
0 टिप्पणियाँ