कवर्धा/मुंगेली-उप संभाग पंडरिया,कुंडा,दामापुर,क्षेत्र अंतर्गत दुल्लीपार हाफ डायवर्सन की अव्यवस्थाओ पर खबर लगने के बाद अब खबर का असर जमीन पर दिखने लगा है,नहर की खुदाई होने से क्षेत्र वासियों ने छत्तीसगढ़ प्रसार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि बीते 17 मई छत्तीसगढ़ प्रसार में "उप संभाग पंडरिया, कुंडा ,दामापुर, क्षेत्र अंतर्गत दुल्लीपार हाफ डायवर्सन नहर को बरसात लगने से पहले , सुधार कराने कलेक्टर सहित कृषि मंत्री को जनपद सदस्य डॉ गेंदराम बनर्जी ने सौपे ज्ञापन," शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारों ने साफ सफाई,खुदाई शुरू किया,अब नियमित खुदाई होने से यहां की नहर साफ सुथरी होने लगी है,जिम्मेदारों से चर्चा करने पर मनरेगा मजदूरों की बढ़ोतरी करने की बात कही है जिससे बरसात लगने के पूर्व ही कार्य पूर्ण किया जा सके।
यह था प्रकाशित खबर - उप संभाग पंडरिया, कुंडा ,दामापुर, क्षेत्र अंतर्गत दुल्लीपार हाफ डायवर्सन नहर को बरसात लगने से पहले , सुधार कराने कलेक्टर सहित कृषि मंत्री को जनपद सदस्य डॉ गेंदराम बनर्जी ने सौपे ज्ञापन

कवर्धा/मुंगेली/छत्तीसगढ़ प्रसार/ क्षेत्र क्रमांक 5 पौनी के जनपद सदस्य डॉ गेंदराम बनर्जी ने बताया, ग्राम दुल्लीपार हाफ डायवर्सन नहर आज से पूर्व 40 वर्षो से पहले निर्मित किया गया है। इस नहर की स्थिति बहुत ही खराब है जगह जगह पर नहर में मिट्टी भर गया है। और अनेको जगह पर नहर पार को कई किसानों के द्वारा अवैध कब्जा कर अपने व्यक्तिगत स्वार्थ लाभ के लिए फसल ले रहे हैं। इन किसानों को चिन्हाकित कर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। जिन किसानों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है। उन्हें तत्काल मुआवजा राशि देने की भी उचित कार्यवाही की आवश्यकता है। डॉ ने कहा इस नहर से पूर्व में ग्राम पौनी,डोंडा,चिरोंजपुर,कंचनपुर, मुड़पार,चुचरुंगपुर,मानपुर,भीमपुरी, उसलापुर,खैरा तुलसी, इत्यादि ग्रामों में खरीफ एवं रबी फसलों की सिंचाई सुविधा हो रहा था। जिससे भरपूर फसल को उगा कर किसान खुशहाल जीवन व्यतीत करते रहे थे। पर अभी वर्तमान में इस नहर की खराब स्थिति होने के कारण पौनी तक पानी पहुंचना बहुत कठिन हो गया है। बनर्जी ने आगे बताया इस विषय पर बहुत लंबे समय से किसानों के द्वारा माग किया जा रहा है। कि इस नहर चैन क्रमांक 135 के सभी शाखाओं पर मरम्मत सुधार कार्य कराए जाने की कई बार आवेदन दिया जा चुका है।
पर अभी तक इस नहर में किसी भी तरह की आज तक मिट्टी सफाई व मरम्मत कार्य नही कराए गए हैं। इसलिए यहां के किसान लोगो को कृषि कार्य के लिए समय पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाता है। सिंचाई के अभाव से खरीफ फसल सुख जाते है। व कृषकों के सामने एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाता है। कई किसान तो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पलायन करने हेतु बाध्य हो जाते है।
डॉ बनर्जी ने किसानों के उक्त मांगों व समस्या को ध्यान में रखते हुए दुल्लीपार हाफ डायवर्सन नहर जिसमे मिट्टी भर गया है। उसे अविलंब बरसात लगने से पूर्व सफाई मरम्मत सुधार करा कर कृषि कार्य के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार कलेक्टर सहित कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से की है।
0 टिप्पणियाँ