डॉ प्रकाश अनंत ने दी प्रदेश वासियों को ‘‘अक्षय तृतीया’,परशुराम जयंती पर्व’ और ’’ईद’’ की बधाई व शुभकामनाये..

कोरबा / अखिल भारतीय मानवाधिकार छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रकाश अनंत ने प्रदेश वासियों को ‘‘अक्षय तृतीया’,परशुराम जयंती पर्व’ और ’’ईद’’ की बधाई व शुभकामनाये दी है. डाॅ. अनंत ने कहा कि अक्षय तृतीया पर्व सर्व सिद्धि योग का अवसर होता है. इस दिन किए जाने वाले सभी  कार्यो का  अच्छा एवं सुखद परिणाम प्राप्त होता है. उन्होने इस अवसर पर प्रदेश वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, सद्भावना एवं समरसता के विस्तार की कामना की.
डाॅ.अनंत ने कहा कि मुस्लिम भाईयों एवं बहनों के त्योहार ईद-उल-फितर के अवसर पर पूरे रमजान माह अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं, यह त्योहार हमें यह सिखाता है कि-मनुष्य को इंसानियत एवं मानवता के उत्थान के लिए सदैव अपनी इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि बेहतर समाज का निर्माण हो सके. डाॅ. अनंत ने सर्व  समाज से आह्वान किया कि वे प्रदेश में प्रेम, सौहार्द्र और भाई-चारे के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुमुखी विकास में अपना अमूल्य योगदान दें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ