कोरबा / राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत ने विज्ञप्ति जारी कर देश के अभूतपूर्व योद्धा जिनका तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन की सूचना स्तब्ध करनेवाली है।
उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जनरल बिपिन रावत जी ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी।
प्रकाश अनन्त ने कहा कि देश के जवान और किसान ही देश की रीढ़ है। देश के अभूतपूर्व योद्धा की क्षति अत्यंत दुखदायी है।
समस्त शहीदों को छत्तीसगढ़ इंटक परिवार सादर नमन करता है।
विनम्र श्रद्धांजलि।
1 टिप्पणियाँ
विनम्र श्रद्धांजलि
जवाब देंहटाएं