अभनपुर/ प्रगतिशील छ. ग. सतनामी समाज इकाई अभनपुर की बैठक विगत 25 जुलाई 21 को गातापर सतनाम भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की प्रमुख एजेंडा रोटी-बेटी की समस्या के निराकरण व कोरोना काल मे मृत समाजजनों की आत्मा की शांति के लिये श्रद्धाजंलि अर्पित करना था।
सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल ने बताया कि समाज को निराकरण के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए थे।दोनों ही आवेदन पर आवेदक-अनावेदक ने अपना पक्ष समाज के बीच रखा जिस पर वर पक्ष द्वारा सगाई होने के बाद शादी नही करने की शिकायत मिली थी।इस पर समाज ने निष्पक्षता के साथ निर्णय दिया जिस पर उभय पक्ष में सहमति बन पायी,जिनकी शादी आगामी बुधवार को सामाजिक रीति रिवाज से भक्तिन कुटी चण्डी मोड़ अभनपुर में संम्पन्न होगी।
दूसरा आवेदन में पति पत्नी विवाद सुलझाने की बात थी परंतु पति परिवार के साथ उपस्थित थे।पत्नी पक्ष से कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष रखने उपस्थित नही हो सका अतः समाज ने इस पर कोई निर्णय नही दिया।
कोरोना काल मे समाज के सैकड़ो संत भाई-बहन की मृत्यु हुई है,यह समाज और परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।उन सब मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए समाज ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
बैठक में प्रमुखता से प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री प्रमोद मंडल श्री हरि राम भट्ट(संरक्षक),श्री पन्ना नवरंगे(कोषाध्यक्ष), श्री घनश्याम घिदौडे,श्री रोहित कुर्रे,श्री सहदेव कोसरिया,श्री सीताराम गिलहरे,श्री हेमंत कुर्रे, श्री पुराणिक जोशी श्री मनमोहन कोशले,श्री जगदीश भारती,श्री शिव नारायण बघेल, श्री जयवर्धन बघेल, श्री दीपक कोसरिया, श्री राकेश बघेल,श्री सुजीत डहरिया,श्री अलख बन्दे,रेवत बन्दे सहित सैकड़ो समाजजन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ