अभनपुर.बैठक में माननीय श्री नंदकुमार बघेल जी ने आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रत्येक विधान सभा मे बहुमंजिला बुद्ध मंगल भवन बनाने की परिकल्पना हम कर रहे है जहां शिक्षा के क्षेत्रमें में विभिन्न अभियांत्रिकीय एवं चिकित्सकीय कोर्स की शिक्षा जरूरतमंद व आने वाले पीढ़ी की शिक्षा स्तर को बेहतर बनाया जा सके साथ ही बुद्ध ,गुरुघासीदास,कबीर गुरुनानक जी के मार्ग पर चलने भावी पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त हो सके।
उन्होंने बैठक के दरम्यान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ,तहसीलदार व थानेदार से भी क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़िया लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो, वे बहुत सीधे सहज होते हैं कहते हुए निर्देशित किया।
छत्तीसगढ़ सरकार के कार्योग की समीक्षा भी की और लोगों उनका क्या प्रभाव है उसे जानने का प्रयास भी किया जिश्र् पर उपस्थित पदाधिकारियों से छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना, 2500रु. में ध्यान खरीदी ,बोनस वितरण ,बिजली बिल हाफ कर्जा माफ जैसे विभिन्न योजनाओं को जिससे हर तपके केलोगों को फायदा मिल रहा है की भूरी भूरी प्रसंशा की।
बैठक में मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री रिक्की अरोरा जी ,सतनामी समाज के संरक्षक श्री हरि राम भट्ट जी ,अनुऔचित जाति प्रकोष्ठ काग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पन्ना नवरंगे,NSUI के विधानसभा अध्यक्ष श्री जयवर्धन बघेल,अनु.जाति जनजाति अत्याचार निवारण समिति के जिला सदस्य श्री राकेश बघेल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री मनमोहन कुर्रे, सरपंच प्रतिनिधि श्री सहदेव कोसरिया,एडवोकेट द्वय श्री शोभा राम गिलहरे व श्री संजय बंजारे,वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ ओमप्रकाश साहू व चूनु राम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ