अभनपुर. अभनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष , कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री, प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज इकाई अभनपुर के अध्यक्ष ,गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष (कृषि), सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के प्रदेश सह-सचिव श्री टिकेन्द्र बघेल को उनकी कार्य के प्रति समर्पण व निष्ठा उभरते जनसेवक के रूप में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकुमार बघेल जी की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष श्री संजय चंद्राकर जी द्वारा प्रदेश महामंत्री पद पर एवं श्रीमती रोशनी कोशले को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
श्री बघेल अपने टीम के साथ कोरोना काल मे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए आम लोगों को राहत व सुविधाएं देंने सक्रियता के साथ योगदान देते रहे है। समाज के प्रति समर्पण के साथ समाजसेवा करते हुए,सामाजिक , सांस्कृतिक व राजनीतिक रूप से अग्रसर रहते है, जिनमें अभनपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्वकर्ता के रूप में कार्य करते हुए कांग्रेस को स्थापित करने के साथ-साथ समाजसेवी के रूप में कई महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य जिसमे समस्त समाज प्रमुखों का सम्मान,प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, भारतरत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा की स्थापना, अम्बेडकर चौक का नामकरण,13 दिसम्बर को अभनपुर में और 16 दिसम्बर को रायपुर के शोभायात्रा कार्यक्रम,समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन, सामूहिकआदर्श विवाह का आयोजन,31 दिसम्बर को गुरुपर्व समापन समारोह का आयोजन ,कुर्रू धाम संत समागम मेला में प्रमुख भूमिका रही है,वहीं श्रीमती कोशले भी सक्रियता से महिलाओं टीम के साथ मिलकर समाजसेवा में काफी अग्रसर है रही है।
श्री टिकेन्द्र बघेल व श्रीमती रोशनी कोशले की नियुक्ति से जनपद उपाध्यक्ष श्री राजू बारले, श्री पन्ना नवरंगे,श्री हरिराम भट्ट,श्री मोहन सोनवनी,श्री भोला सोनवनी, श्री रति राम साहू,श्री दानी राम साहू,श्री राजू शर्मा,श्री मनमोहन कोशले,श्री फतीस साहू,श्री पुनू देशलहरे,श्री हेमंत कुर्रे,श्री मनमोहन कुर्रे,श्री लीलाधर तिवारी,श्री महेंद्र निर्मलकर,श्री प्रशांत ठाकुर,श्री उपजीत सचदेवा,श्री बालमुकुंद साहू,श्री दया राम जांगड़े,श्री राधेश्याम बंजारे ,श्री सहदेव कोसरिया,श्री हीराचंद रात्रे,श्री अन्नू तारक,श्री मेला राम डांडे,श्रीमती उषा चतुर्वेदी,श्रीमती धनेश्वरी डांडे,छाया भारती,रोशनी कोशले,श्री मती शिलेश्वरी गायकवाड़,श्री जयवर्धन बघेल ,श्री चुनूराम साहू,श्री राकेश बघेल,श्री दीपक कोसरिया , यशवन्त नेताम,मनीष राव ,फुलदास बघेल,सोनजीत ध्रुव,वेदव्यास तारक,श्री बसंत कोसरे सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन व समाजजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ