- महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी,आरोपी मेवा चोपड़ा गिरफ्तार।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 5 जनवरी 2021, महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपर वाइजर की नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल,आरोपी मेवा चोपड़ा महिला बाल विकास में सुपर वाइजर के पद पर नियुक्त थी। जिसके चलते लोगों ने उन पर भरोसा कर लिया और लालच में आकर करोड़ों रुपए उन्हे दे दिया। जानकारी के मुताबिक,आरोपी ने नियुक्ति के दौरान ही अपने ही विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर अपने साथी के साथ मिल कर करोडों की ठगी की थी। आरोपी पांच महीने से कोतवाली पुलिस को चकमा दे रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मेवा चोपडा अपने बलौदाबाजार के घर आ रही है,तब घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं इस धोखाधड़ी मामले में आरोपी मेवा चोपड़ा का साथी आरोपी व सरगना अशोक पांडे उर्फ महेश तिवारी अभी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ