नये कसडोल अनुभगीय दंडाधिकारी मिथलेश डोंडे ने संभाला कार्यभार



नये कसडोल अनुभगीय दंडाधिकारी  मिथलेश डोंडे ने संभाला कार्यभार 

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 4 जनवरी 2021 कसडोल राजस्व अनुविभाग के नए एस.डी.एम.
 मिथलेश डोण्डे ने आज अपरान्ह  कसडोल कार्यालय में कार्यभार संभाला। डिप्टी कलेक्टरों को दी गई नई जिम्मेदारी में बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने डिप्टी कलेक्टर श्री डोण्डे को कसडोल अनुभागीय दंडाधिकारी का प्रभार सौंपा । निवृत्तमान एस.डी.एम. टेकचंद अग्रवाल को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार वापस बुला कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री डोण्डे ने कार्यभार संभालते  ही धान खरीदी की समीक्षा की और किसानों के रकबे में तत्काल त्रुटि सुधार करने के निर्देश दिए।

        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ