संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व महोत्सव आयोजन कौवाताल गिरौदपुरी धाम में।

संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व महोत्सव आयोजन कौवाताल गिरौदपुरी धाम में।

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व महोत्सव कार्यक्रम संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में विभिन्न शहरी ग्रामीण क्षेत्रों गांवों में आयोजित किया जाता रहा हैं। आज 14 जनवरी 2021 को संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म स्थली गिरौदपुरी धाम से लगे हुए ग्राम कौवाताल में द्वितीय दिवस पर विभिन्न स्थानों से पंथी नृत्य पार्टी, मंगल भजन,सत्संग गायन , प्रवचन कार सम्मिलित हुए। इसी तारतम्य में मुख्य अतिथि के रूप में जीवमंगल सिंह टंडन जी प्रदेश समन्वयक आल इंडिया यूथ कांग्रेस वर्कर्स कमेटी छत्तीसगढ़, श्रवण कुमार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर सम्मिलित हुए। श्री टंडन जी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश अमृतवाणी को आत्मसात कर उनके बताए सत मार्ग पर चलने पर आव्हान किया। साथ ही शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता को बताते हुए लाभ लेकर आत्म निर्भर बनने पर जोर दिया। संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व महोत्सव कार्यक्रम आयोजन करने वाले समस्त सतनामी समाज ग्राम पंचायत कौवाताल वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम पंचायत। कौवाताल जनपद पंचायत कसडोल विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के जिला बलौदाबाजार में स्थित हैं। जहां प्रति वर्ष संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व महोत्सव कार्यक्रम आयोजन समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से आयोजन होता रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ