सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र और प्रदेशवासियों को नव वर्ष पर अग्रिम शुभकामनाएं दी

सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र और प्रदेशवासियों को नव वर्ष पर अग्रिम शुभकामनाएं दी।

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू जी ने अपने क्षेत्र की जनता और प्रदेशवासियों को आज 31दिसंबर 2020 को माह की अंतिम दिनों में सोशल प्रिंट मीडिया के माध्यम से अग्रिम पंक्ति में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है। साहू जी अपनी शब्दो में बया करती हुई, कल 1 जानकारी 2021 से नव वर्ष की शुरुवात होगी। आशा करती हूँ कि नया साल आपके लिए नई उम्मीदें,नए सपने, नए लक्ष्य  लेकर आए... पुराने साल में हमने जो भी किया, सीखा,सफल या असफल हुए उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना है। यही सबसे बेहतर रास्ता है... पुराने साल की समाप्ती पर जब हम दुखी नहीं होते.. नए साल का हंस-गा कर स्वागत करते हैं... तो फिर जीवन में भी जो बात बीत गई उससे दुखी होने की जरुरत नहीं है। आने वाले अवसरों का स्वागत करें और जीवन को और बेहतर बनाने की कोशिश करें।
मैं उन सबको शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने साल 2020 में मेरा साथ दिया... समाप्त होते नव वर्ष में,मेरे मन कर्म और वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुंची हो तो ,मै हृदय से क्षमा प्रार्थी हूं और मैं ये कोशिश करूंगी कि आगे से ऐसा न हो... साल 2021 के लिए आप सबको अग्रिम ढेरों शुभकामनाएं...💐💐

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ