@अक्षय लहरे उप-संपादक 8319900214
संविदा विद्युतकर्मियो द्वारा नियमितीकरण के लिये मुंगेली में बैठक किया गया एवं सुरक्षा संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया
मुंगेली//मुंगेली संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत वितरण केंद्र में कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा मुंगेली में अपने नियमतिकरण, चिकित्सा सुविधा,कम वेतन और नियमित कर्मचारियों के समान कार्य करने।
संविदा के विद्युत में गंभीर दुर्घटना होने पर भी अधिकारियों व प्रशासन द्वारा कोई भी प्रकार से जिम्मेदारी नही ली जाती है।
अत्यंत दयनीय स्थिति है।इन सभी अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया और मुंगेली संभाग के अंतर्गत संविदा लाइन परिचारक संघ का गठन एवं सदस्यों का चयन किया गया। अध्यक्ष बलदाऊ पटेल,उपाध्यक्ष नरेश कुमार साहू,सचिव अरविंद कुमार वानी
0 टिप्पणियाँ