युवा नेता साकेत जांगड़े ने संसदीय सचिव बनाये जाने पर जताया हर्ष



युवा नेता साकेत जांगड़े ने संसदीय सचिव बनाये जाने पर जताया हर्ष


विधानसभा जैजैपुर:---- राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस यूथ इंटक प्रदेश सचिव एव युवा नेता विधानसभा जैजैपुर माननीय साकेत जांगड़े जी ने विधायकों को नवनिर्वाचित संसदीय सचिव बनाये जाने पर हर्ष जताते हुए बधाई एव शुभकामनाएं दी  ! 
विधायक माननीय द्वारिकाधीश यादव , विनोद सेवनलाल चंद्राकर , चंद्रदेव राय , शकुंतला साहू , विकास उपाध्याय , श्रीमती अंबिका सिंहदेव , चिंतामणि महाराज , यू०डी०मिज , पारसनाथ राजवाड़े ,इंदरशाह मंडावी , कुँवरसिंह निषाद ,गुरुदयाल सिंह बंजारे , डॉ०रश्मि आशीष सिंह ,शिशुपाल सोरी ,रेखचंद्र जैन आदि !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ