अरविन्द बंजारा मुंगेली।
सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद प्रदेश संयोजक - राधेमोहन मांडले सतनामी
प्रदेश सहसचिव - राकेश बघेल सतनामी
के साथ मुंगेली जिला में ज्ञापन दिया गया
उल्लेखनीय है की दर्शन शास्त्र छत्तीसगढ़ पी एस सी मुख्य परीक्षा के डेस्टिनी पब्लिकेशन रायपुर के संस्थापक निदेशक डॉ मनोज अग्रवाल ने किताब के पृष्ठ क्रमांक 16 में गुरु घासीदास सतनाम पंथ के विशेषताए में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया जिस शब्द को सवेधानिक रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है उस शब्द का प्रयोग एक आई ए एस अकदामी के संचालक द्वारा किया जाना घोर अपराध है जान बुझ कर सतनामी समाज के भावनाओ को आघात पहुंचाया है जिसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की मांग की गयी है
ज्ञापन के इस कड़ी में सिटी कोतवाली थाना सहित अडिशनल एस पी ऑफिस पहुंचे सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद जिला मुंगेली , जिसमे प्रमुख रूप से जिला संयोजक - पुष्पराज अनंत सतनामी जिला अध्यक्ष - शेखर ओगरे सतनामी,जिला उपाध्यक्ष - राहुल जयकर सतनामी,जिला सचिव-लवकुमार सतनामी,सहसचिव - पुष्पराज महिलांगे, मीडिया प्रभारी - विलाश खूंटे,सदस्य - सागर घिर्रे एवं प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली मुख्य मीडिया प्रभारी अक्षय लहरे व मिडिया प्रभारी अरविन्द बंजारा समेत सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद जिला मुंगेली के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूदी मे उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपा गया उचित कार्यवाही नहीं होने के दशा में प्रदेश सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद ने जन आंदोलन की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ