नगर पंचायत पर निविदा खोलने पर पक्षपात का आरोप



अक्षय लहरे ब्यूरो चीफ जिला मुंगेली

मुंगेली(पथरिया)  नगर पंचायत पथरिया द्वारा निविदा जारी कर कई निर्माण कर्यो के ये निविदा आमंत्रित किया गया था जिसे सोमवार को साम खोला गया लेकिन इसी बीच सीएमओ रमेश पाण्डेय द्वारा दो निविदा को स्पीड पोस्ट से नही आया कहके नही खोला गया जिस पर उपस्थित ठेकेदारों ने पक्षपात का आरोप लागते हुए कुछ खास ठेकेदारों को लाभ पहुचाने के नियत से की गई कर्यवाही करार दिया और अपना लिफाफा खोलने की मांग करने लगे इन ठेकेदारों के समर्थन नगर के कुछ पर्षद भी आ गये और नियमानुसार सभी का लिफाफा खोलने की बात करने लगे जिससे विवाद बढ़ गया । इन सब केबीच ठेकेदारों ने सीएमओ पथरिया , कलेक्टर मुंगेली के नाम आवेदन बनाकर नयमानुसार निविदा कार्य सम्पन कराने की मांग की है
श्री हनुमंत क्रंस्क्सन ने अपने निविदा फार्म को शामिल नही करने पर इसे पक्षपात कहा है और निविदा रद्द कर फिर से निविदा आमंत्रित करने की मांग की है । वही इस पर नगर पंचायत सीएमओ का कहना है कि
पंजीकृत डाक से निविदा फार्म नही आने के कारण लिफाफा नही खोला गया है । पार्षदो ने भी कुछ लिफाफा को निविदा में शामिल नही करने पर नाराजगी जताते हुए निविदा फिर से मंगागे की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ