प्रसार छत्तीसगढ़/अक्षय/सोनू लहरे
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आज राजेश पिल्ले को आज छत्तीसगढ़ प्रदेश वरिष्ठ सचिव पद का दायित्व सौंपा गया।
इंटक के राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अशोक सह, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और गणेश तिवारी राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की अनुशंसा पर उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है।
नया दायित्व मिलने पर राजेश पिल्ले ने कहा की केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसके प्रति मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा। हमारे मजदूर व श्रमिक भाइयों तथा शासकीय, अर्धशासकीय उद्योग व आदि संगठन में कार्य करने वाले हमारे असंगठित श्रमिक भाई-बहनों के हितों के लिए मैं हमेशा सेवारत रहूंगा।
श्री पिल्ले ने कहा कि मैं इंटक व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व संगठन से जुड़े सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। आप सभी ने जो विश्वास जताते हुए मुझे यह नवीन जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए अपने दायित्वों को पूरा करने कर लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।
0 टिप्पणियाँ