काग्रेस सेवादल मुंगेली टिम की द्वारा प्रवासी मजदूरो के प्रति अनोखी पहल किया जा रहा है


प्रसार छत्तीसगढ़/ रुपेन्द भास्कर/मुंगेली 


 मुंगेली/ आज मुंगेली जिला  ग्राम पंचायत कोदवा बानी मे जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा उंनकी  टिम   लगातार ग्राम मे  जा रहे  है । मजदूरो की हालचाल जान रहे है और उनकी भोजन की व्यवस्था कर् रहे है। इनसे साफ  जाहिर होता है की दिलीप बंजारा मजदूरो के लिये तन मन धन से समर्पित है ,पंचायत क्वॉरेंटाइन सेंटर निरीक्षण किया गया  ।जहां पर सैकड़ों बाहर जो कमाने खाने गए थे उनको रखा गया है ,आज निरीक्षण करने गए थे साथ में मेरे सेवादल साथी जलेश यादव, कलीम तंवर, प्रदेश सचिव यूथ इंटक भाई मनजीत रात्रे जी बताया है कि भैया क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हुए उनको क्या क्या समस्या है। पता करना है हम लोग गए वहां पर पता किया गया, और उनको निवेदन भी किया गया की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।



यहां पर सरपंच के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है आज हमारे द्वारा केला वितरण किया गया,जितने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर है वह रुके हुए लोगों के लिए कैला वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया ।और जब भी यदि कोई समस्या आती है तत्काल कलेक्टर, सीएचएमओ, और जवाबदारी अधिकारी को तत्काल सूचना करें ताकि जितने सेंटर में  रुके हुए हैं। उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी हो  हमारे जिला जागरूकता राहत कांग्रेस कमेटी  सभी जगह निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों को पालन करने के लिए आग्रह भी कर रहे हैं हमारे साथ आज निरीक्षण में ग्राम पंचायत सचिव सरपंच किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण सेवादल के पदाधिकारी गण एवं इंटर के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ