प्रसार छत्तीसगढ़/साकेत जांगड़े
जांजगीर चाम्पा शिवसेना के जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत ने ज्ञापन में लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में काम कराया जा रहा है। जिसमें जिले के जनपद पंचायत मालखरौदा में रोजगार सहायकों के द्वारा लगातार लापरवाही बरतने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा आ रही है। रोजगार सहायकों द्वारा कार्य की सूचना बोर्ड बनाए बिना कार्य चालू करना, शोसल डिस्टेंस का पालन ना करना, बिना कार्य में आए लोगों का हाजिरी रजिस्टर में हाजिरी भरना जैसे कई अन्य कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे रोजगार सहायकों की कार्यशैली संदेहास्पद है।
उन्होंने बताया है कि मालखरौदा के ग्राम पंचायत किरारी, ग्राम पंचायत चिखली, ग्राम पंचायत कर्रापाली के रोजगार सहायक की कार्य प्रणाली ज्यादा प्रकाश में आया है।
जिलासचिव चंदन धीवर ने बताया है कि मालखखरौदा ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारी के पास शिकायत पहुंचने पर भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। जिससे रोजगार सहायकों के हौसले बुलंद है। कार्यक्रम अधिकारी मालखखरौदा श्री सत्येंद्र पटेल जी की भी कार्यशैली संदेहास्पद कहना अनुचित नहीं होगा।
जिलासचिव शुभम सिंह राजपूत ने बताया है कि मालखखरौदा के रोजगार सहायकों की कार्यशैली की जांच कर लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु श्रीमान मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया है।
0 टिप्पणियाँ