प्रसार छत्तीसगढ़/ रुपेन्द भास्कर
मो 8461006685
मुंगेली/विश्व आपदा कोरोना की वजह से देश की संचार व्यवस्था से लेकर धार्मिक व्यवस्थाये पूरी तरह से हिल चुका है।लाकडाउन की स्थिति में देश व प्रदेश की सभी धार्मिक स्थले बन्द हो चुके हैं,जिसकी वजह से धर्म से जुड़े लोगो द्वारा दी जाने वाली अनुष्ठान, पूजा,आराधना की भेटे पूरी तरह से बन्द हो गया है इसी तारतम्य में प्रदेश के सभी गिरजाघरों में चर्च आराधना बंद हो गया है
जिससे चर्च संस्था से जुड़े सभी चेरिटेबल सेवाएं स्कूल, हॉस्पिटल, हास्टल की वर्तमान आर्थिक स्थिति पूरी तरह से ठप्प हो चूका है,संस्था के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नही है कोरोना की वजह से इन दिनों आय के सभी स्रोत बन्द हो गए हैं, अतः डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ की ओर से संस्था मे कार्यरत कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार से राहत पैकेज की मांग कर रही है।
इस नियमित डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम आर्थिक पैकेज सहायता राशि हेतु एक आवेदन पत्र लॉयर,रेव्ह.के.एम.बर्मन मुंगेली के नेतृत्व मे शीघ्र प्रस्तुत किया जायेगा। अगर प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता की पैकेज डायोसिस को मिलेंगी तो पूरे प्रदेश से लगभग पन्द्रह सौ कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
0 टिप्पणियाँ