प्रसार छत्तीसगढ़/अरविन्द बंजारा
मुंगेली/कोरोना की रोकथाम के लिए लॉक डाउन के कारण छत्तीसगढ़ निवासी प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं मुख्यमंत्री जी पहले लॉक डाउन, में जो कहां है वहीं ,उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई थी ।
लेकिन अब सभी प्रवासी श्रमिक गांव आने की गुहार लगा रहे हैं ।मुंगेली रामाकापा निवासी प्रवासी विनोद खांडे ने प्रसार छत्तीसगढ़ के चीफ एडिटर प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के जिला मुंगेली मीडिया प्रभारी अरविन्द बंजारा को लिखित आवेदन भेजा है जिसमें कहा है कि हैदराबाद तेलंगाना राज्य साइड पाचम पल्ली स्टर्लिंग होम मोदी बिल्डिंग में छत्तीसगढ़ के लगभग 500 श्रमिक फंसे हुए हैं ।
जिसमें से छत्तीसगढ़ की कई जिला समाहित है। लगभग मुंगेली से 200 बिलासपुर से 50 कवर्धा से 100 बेमेतरा से 50 और जांजगीर से 20 एवं रायपुर जिले से 50 श्रमिक फसे हुए हैं। जो अपने गांव आना चाहते हैं
।सभी श्रमिकों ने छत्तीसगढ़ सरकार से कहा है कि जिस प्रकार कोटा में फंसे छात्रों को ले जाया गया है ।वैसे हम श्रमिको को भी लाए जाए और वापसी के दौरान मिलने वाली सलाह का पालन करना, और गांव घर जाने के पहले अनिवार्य रूप से कोरंटैंन रहने की बात कही है।
<div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
<br />
https://prasarchhattisgarh.blogspot.com/p/blog-page_85.html?m=1
</div>
0 टिप्पणियाँ