अरविन्द बंजारा
प्रसार छत्तीसगढ़ /रूपेंद्र भारती
मुंगेली/ युहान शहर से फैला कोरोना वायरस (COVID -19) अनेक देशों में फ़ैल चूका है।इसने भारत में भी दस्तक दे दिए है ।जिससे लड़ने के लिए दूसरा , 19 दिनों तक लॉक डाउन को और बढ़ाया गया । और शहरों में धारा 144 लगाया गया है। लॉक डाउन के बाद जनपद सदस्य में भी सख्ती दिखाई है।
बिलासपुर संभाग, मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत सुरदा में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नवनिर्वाचित जनपद सदस्य निरंजन साहू ने नेतृत्व में ग्राम पंचायत सुरदा आश्रित ग्राम ठाकुरकापा में 400 मार्क्स का वितरण किया गया।
सुरदा पंचायत में माक्स बाट रहे है । लोंगो में जागरूकता लाने कोरोना बचाव का नियम का पालन करने । कहा है कि वहुत जरुरी हो तभी घर से निकले और दूसरे व्यक्ति से एक मीटर की दुरी बनाये ।और यह भी कहा है कि सुखी खाँसी,बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाए। इसलिए लोंगो को जागरूक कर रहे है। जिससे लोंगो में जागरूकता आये और इस महामारी को गंभीरता से ले । और अब इसका पालन भी लोग करने लगे है।
इस वितरण में अजय साहू विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मुंगेली.नरेंद पटेल.रोहित पटेल.नेतराम पटेल.विनोद पटेल.भुनेश्वर पटेल.दुवारिका पटेल.विश्वनाथ साहू.राकेश साहू.देवसिंग साहू.सहियोग रहा।
0 टिप्पणियाँ