प्रसार छत्तीसगढ़ / रूपेंद्र भारती
मुंगेली 20 अप्रैल 2020// नोवेल कोराना (कोविड-19) के वैश्विक संक्रमण को देखते हुए जिले के नागरिकों द्वारा मुक्त हस्त से प्रधानमंत्री सहायता कोष एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दान दिया जा रहा है। इसी कड़ी मे समाज सेवक डाॅ.रामजी शर्मा के द्वारा ग्यारह हजार रूपये का सहयोग राशि का चेक जिला
पंचायत सदस्य श्री मानिक सोनवानी को भेंट किया गया और देश हित में मद्द का एक छोटा सा प्रयास किया गया । डाॅ. शर्मा के द्वारा अपने ग्राम खैरा में गरीब परिवारो को राशन सामाग्री (दाल,चावल, शक्कर ) भी विरतण किया गया। इस दौरान फास्टरपुर थाना प्रभारी श्री अंजोर लाल चतुर्वेदी, महंत राधेश्याम दास, सरपंच श्री जय देवांगन, जनपद सदस्य श्री लोचन टोण्डर, उपसरपंच श्री निरंजन टोण्डर, पंच श्री नरेन्द्र जायसवाल ,श्री रामकुमार शर्मा, श्री रामलोचन शर्मा, श्री विनय दुबे उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ