मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । अखिल भारतीय सतनाम सेना द्वारा आज मुंगेली शहर के सिटी कोतवाली में नवपदस्थ थाना प्रभारी (टी.आई.) कार्तिकेश्वर जांगड़े का भव्य स्वागत किया गया। सतनामी समाज द्वारा पारंपरिक एवं सम्मानजनक ढंग से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर, आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सतनामी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि ने सहभागिता की। स्वागत में जिला अध्यक्ष प्रमोद सतनामी, पार्षद विजय सतनामी, प्रभारी देवेंद्र सतनामी, अखाड़ा प्रमुख नरेंद्र सतनामी, जय सतनामी, खुमान सतनामी, चंद्रपाल सतनामी, दीपक सतनामी, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सतनामी, अरविंद कुमार, सुनील सतनामी, अक्षय सतनामी सहित समाज के कई वरिष्ठ सदस्य एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।समाज के लोगों ने हुई टी.आई. को शुभकामनाएँ दीं और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आमजन को न्याय दिलाने में पारदर्शिता बनी रहेगी। समाज के प्रतिनिधियों ने यह भी अपेक्षा जताई कि वे सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
टी.आई. कार्तिकेश्वर जांगड़े ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहेंगे और जनता की सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने समाज के सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ