मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बुधवार को एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जब एक पुराने कुएं की सफाई करने उतरे चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई। मिथेन जैसी जहरीली गैस ने दोनों की जान ले ली, और पूरे खेड़ा गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। घटना उस वक्त हुई जब 35 वर्षीय पुरुषोत्तम निषाद मोटरपंप के फुटबॉल में फंसे कचरे को निकालने कुएं में उतरे। लेकिन कुएं के भीतर मौजूद मिथेन गैस ने कुछ ही मिनटों में उनकी सांसें रोक दीं। जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं दिखी, तो 50 वर्षीय चाचा दिनेश निषाद उन्हें बचाने बिना सुरक्षा के कुएं में उतर गए—लेकिन वे भी उसी गैस की चपेट में आकर मौत के आगोश में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों के शव बाहर निकाले। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के हर चेहरे पर गम की परछाई छाई हुई है।
कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा, मुआवजे का ऐलान
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी भोजराम पटेल तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की। कलेक्टर ने इसे प्राकृतिक आपदा मानते हुए तत्काल मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सबक देती है यह घटना
यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि बिना सुरक्षा उपायों के कुओं, बोरवेल या टैंकों में प्रवेश करना जानलेवा हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ