मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । सतनाम मानव कल्याण समिति, खैरासेतगंगा धाम के नवगठित पदाधिकारियों की घोषणा एक गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान की गई, जिससे समाज में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई। इस पावन अवसर पर समाज के धर्मगुरु गुरु बालकदास साहेब एवं युवराज गुरु सौरभ साहेब बाबा का भंडारपुरी धाम से आगमन हुआ। दोपहर 1:30 बजे मुंगेली रेस्ट हाउस पहुंचने पर समाजजनों द्वारा जय घोष से भव्य स्वागत किया गया। रेस्ट हाउस में वरिष्ठजनों से सौजन्य मुलाकात के पश्चात, दोपहर 3 बजे एक भव्य रैली के माध्यम से खैरासेतगंगा धाम प्रस्थान किया गया। वहां सामूहिक पूजा-अर्चना और सतनाम प्रवचन का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु बालकदास साहेब एवं युवराज सौरभ बाबा ने समाज को सतनाम के सिद्धांतों, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा और मानव-मानव एक समान के संदेश से आलोकित किया।
इस मौके पर समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जो 108 गांवों का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं -
अध्यक्ष – मानीकलाल सोनवानी
उपाध्यक्ष – कुलेश्वर बारमते, पुनाराम टोन्डर, राधे सतनामी, जगमोहन मिरी, सेवाराम कुरै, गेंदराम जोगवंशी
सचिव – सुखचंद भास्कर
सहसचिव – बसंत सतनामी, जय ओगरे
कोषाध्यक्ष – देवचंद बंजारे
सतनाम सेना युवा जिला अध्यक्ष – नेमसिंह बोगी बारमते
संरक्षकगण –
पूर्व मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक मुंगेली
पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते
कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष दिलीप बंजारा
राम निहोरा टोन्डर, रघुनंदन टोन्डर, हेमंत आहिरे, कुंजन सतनामी
सलाहकार –
नमकलाल भास्कर, जैतराम खांडे, शिवकुमार बंजारा, मनोहर लाल मोहले, जितेन्द्र भास्कर, सुभाष बंजारे, गेंदराम बनर्जी
प्रकोष्ठ प्रमुख –
कर्मचारी प्रकोष्ठ: सूर्यकांत कुरै, राधे टोन्डर
युवा प्रकोष्ठ: दिपेन्द्र घृत्तलहरे, बालकदास
खाद्य प्रकोष्ठ: निरंजन टोन्डर, सीताराम टोन्डर, जलेश टोन्डर
कार्यकारिणी सदस्य –
कमल टोन्डर, जितेन्द्र भास्कर, फागुन घृत्तलहरे, सुरेन्द्र बंजारा, मोहित, खेलू बर्मन, रोहित बंजारा, रूपचंद जांगड़े, संजय बर्मन, अश्वनी कुर्रे
इस नवगठित समिति की घोषणा के साथ ही आगामी 18 दिसंबर को एक भव्य सतनाम महोत्सव के आयोजन की जानकारी दी गई, जिसके लिए तैयारियाँ आरंभ हो चुकी हैं। समाज में इस नए नेतृत्व और एकजुटता को लेकर उत्साह और आनंद का माहौल है। यह आयोजन सतनाम संस्कृति को नई दिशा और ऊर्जा देने का कार्य करेगा।
0 टिप्पणियाँ