मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । ग्राम सावंतपुर में बिजली संकट को लेकर मचा हड़कंप आखिरकार रंग लाया। लगातार 15 दिनों तक बिजली के बिना परेशान ग्रामीणों की आवाज़ जब तेज हुई, तो बिजली विभाग हरकत में आया और आज गांव में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। यह वही ट्रांसफार्मर है, जिसकी मांग को लेकर सावंतपुर की सरपंच दुर्गा देवी डाहीरे ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। बिजली विभाग की सुस्ती और ग्रामीणों के आक्रोश के बीच यह खबर जब मीडिया में आई, तो पूरा प्रशासन हरकत में आया। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर माथुर ने सरपंच से बात कर ट्रांसफार्मर जल्द लगाने का आश्वासन दिया था, जो अब जमीन पर दिखा। लोरमी सरपंच संघ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय और सरपंच संघ की उपाध्यक्ष दुर्गा देवी डाहीरे ने बताया कि यह जनता की एकता और प्रेस की ताकत का असर है। सावंतपुर के लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह संघर्ष यहीं खत्म नहीं होता। इस पर लोरमी सरपंच संघ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय सहित सरपंच संघ लोरमी ने भी खुशी जाहिर की है। हालांकि क्षेत्र में अभी भी दर्जनों ट्रांसफार्मर जलकर खराब हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक ऐसी चेतावनी देने पर ही विभाग हरकत में आएगा? आखिर कब सुधरेगा सिस्टम? सावंतपुर की जीत बेशक राहत भरी है, लेकिन यह सिस्टम की उस खामोशी की पोल भी खोलती है जो पहले ही कार्रवाई कर सकती थी। यदि आंदोलन की चेतावनी न दी जाती, तो शायद ट्रांसफार्मर आज भी नहीं लगता।अब देखना यह होगा कि विभाग अन्य गांवों के लिए भी सक्रियता दिखाता है या फिर किसी और पंचायत को भी चेतावनी और आंदोलन के रास्ते पर उतरना पड़ेगा? खबर का असर तो हुआ, लेकिन कई सवाल अभी भी जवाब चाहते हैं।
0 टिप्पणियाँ