गुरुपूर्णिमा पर वृद्धाश्रम में फल, फूल व मिठाई का वितरण मुंगेली अखिल भारतीय सतनाम ने दिया सेवा और सद्भाव का संदेश


मुंगेली । छतीसगढ़ प्रसार । गुरुपूर्णिमा जैसे पावन पर्व पर सामाजिक सेवा का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए अखिल भारतीय सतनाम द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरु अमरदास बाबा जी की जयंती के शुभ अवसर पर संगठन के सदस्यों ने स्थानीय वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां निवासरत बुजुर्गों को फल, फूल, बिस्किट एवं मिठाई वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। इस सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय सतनाम के जिला अध्यक्ष प्रमोद सतनामी ने किया। उनके साथ देवेंद्र सतनामी, चंद्रपाल सतनामी, दीपक सतनामी, अरविंद सतनामी, अमित सतनामी, धन सिंह सतनामी, और जितेंद्र सतनामी सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताया, उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें सम्मानपूर्वक फल-मिठाई भेंट की। यह आयोजन केवल एक सेवा कार्य नहीं, बल्कि समाज में बुजुर्गों के प्रति आदर, संवेदना और सहयोग की भावना को प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम बना। जिला अध्यक्ष प्रमोद सतनामी ने इस अवसर पर कहा, गुरुपूर्णिमा ज्ञान, श्रद्धा और सेवा का प्रतीक है। गुरु अमरदास जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए हम समाज के उन वर्गों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहे हैं जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। बुजुर्ग हमारे समाज की नींव हैं और उनकी सेवा करना हम सबका कर्तव्य है।
सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक, धार्मिक व सेवाभावी कार्यों में सक्रिय योगदान देते रहेंगे। गुरुपूर्णिमा के इस अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सेवा भावना का प्रतीक बना, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी साबित हुआ। अखिल भारतीय सतनाम द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की स्थानीय नागरिकों ने प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ