मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता: हत्या के फरार आरोपियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार


मुंगेली, छत्तीसगढ़ प्रसार 13 जुलाई 2025 — पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने हत्या के गंभीर मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 48 घंटों के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं, एक अपचारी बालक को भी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुरानी रंजिश और जमीन विवाद बना हत्या की वजह
दिनांक 11 जुलाई 2025 को प्रातः 6 से 7 बजे के बीच ग्राम दामापुर थाना फास्टरपुर निवासी अश्वनी महिलांग अपने पिता दरेश महिलांग (मृतक) के साथ खेत का पानी देखने गए थे। एक दिन पूर्व गांव के ही शैलेन्द्र महिलांग, लाभो महिलांग, सूरज महिलांग और एक अपचारी बालक से दरेश महिलांग का पुराने रंजिश और जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था।
घटना के दिन सभी आरोपी पहले से ही खेत के पास मौजूद थे। उन्होंने दरेश महिलांग पर एक राय होकर हमला कर दिया। शैलेन्द्र ने तब्बल से, लाभो ने लाठी से, सूरज और अपचारी बालक ने कुदरी से तथा किरण बाई महिलांग ने भी लाठी से हमला किया। बीच-बचाव करने आए पुत्र अश्वनी को भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह जान बचाकर भागा और परिजनों को सूचना दी।
घटना स्थल पर पहुंचने पर दरेश महिलांग खून से लथपथ और अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी और साक्ष्य संकलन

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन एवं SDOP मयंक तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें साइबर सेल, थाना सिटी कोतवाली एवं थाना फास्टरपुर शामिल रहे।
टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर खून से सनी मिट्टी के नमूने परीक्षण हेतु एकत्र किए गए। तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर 12 जुलाई को दो आरोपियों — शैलेन्द्र महिलांग (45 वर्ष) और लाभो महिलांग (70 वर्ष) — को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आगे की कार्यवाही में आरोपी सूरज महिलांग (22 वर्ष), किरण बाई महिलांग (36 वर्ष), और एक अपचारी बालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी ने जुर्म स्वीकार किया। दो कुदरी और अन्य हथियार भी आरोपियों से बरामद किए गए।
सभी आरोपी रिमांड पर, बाल अपचारी न्यायालय प्रस्तुत
सभी वयस्क आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि अपचारी बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सफल कार्रवाई में टीम की अहम भूमिका
इस सफलता में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील बंछोर, सिटी कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल, उपनिरीक्षक पारख साहू (थाना फास्टरपुर) एवं समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ