सावंतपुर में ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, सरपंच ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । ग्राम सावंतपुर, विधानसभा क्षेत्र लोरमी के ग्रामीण इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहे हैं। यहां मुख्य बस्ती में लगे 100 केवीए और गौठान में लगे 63 केवीए ट्रांसफार्मर विगत 15 दिनों से जलकर खराब हो चुके हैं, जिससे गांव की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।बिजली न होने से गांव की आंगनबाड़ी, शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना बाधित हो गई है और पेयजल संकट गहराने लगा है। ग्रामीणों को बरसात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत सावंतपुर की सरपंच दुर्गा देवी डाहीरे ने छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के मुंगेली कार्यालय एवं लोरमी के कनिष्ठ अभियंता को पत्र जारी कर तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। सरपंच ने चेतावनी दी है कि यदि 23 जुलाई 2025 तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो 24 जुलाई को सावंतपुर फीडर से जुड़े 16 गांवों की विद्युत आपूर्ति को ग्रामीणों द्वारा बाधित किया जाएगा। साथ ही सावंतपुर फीडर का घेराव कर हड़ताल की जाएगी, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। ग्राम सरपंच सरपंच को विद्युत विभाग की उदासीनता को लेकर भारी रोष व्याप्त है। अब देखना यह होगा कि बिजली विभाग इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है और ग्रामीणों को कब तक राहत मिलती है।

इस संबंध में सरपंच दुर्गा देवी डाहीरे ने कहा कि कल एसडीएम लोरमी को घेराव हड़ताल करने की सूचना दी जाएगी।

इस संबंध में जब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (AE) श्री माथुर से फोन पर जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि सरपंच से बात हुआ है, आज या कल में ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ