कांग्रेसियों ने बरेला बिजली कार्यालय का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन, ईडी की कार्रवाई के खिलाफ फूंका पुतला

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । सड़कें गड्ढों में गायब हैं, बिजली दरें आसमान छू रही हैं और प्रशासन खामोश बैठा है। इन्हीं जनसमस्याओं को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरहागांव ब्लॉक में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जरहागांव ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू और जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बरेला स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया और जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने बढ़ती बिजली दरों, सड़कों की बदहाली, मनियारी पुल से लेकर बरेला तक की जर्जर सड़कों, शिक्षक नियुक्ति की धीमी प्रक्रिया और बिजली कटौती जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा सरकार ने चौथी बार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता, घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों पर भारी आर्थिक बोझ डाल दिया है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे, गैर-घरेलू के लिए 25 पैसे और किसानों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ाई गई है। जनता की समस्याओं में बरेला से मनियारी पुल तक का सड़क मार्ग, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक नियुक्ति, बरेला बायपास की मरम्मत, कुकुसदा मार्ग की स्थिति, नगर पंचायत बरेला में हो रही अनियमितताएं, जरहागांव के तालाब में जलकुंभी की भरमार, अमलीकापा से केवटाडीह सड़क की जर्जर दशा और बिजली कटौती प्रमुख हैं। मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाएं भी जनता के लिए चिंता का विषय हैं।

ईडी की कार्रवाई पर भड़की युवा कांग्रेस, किया पुतला दहन
एक ओर जनता की आवाज उठाई जा रही थी, तो दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति में गर्मी आ गई। ईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र को हिरासत में लिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने बरेला बिजली कार्यालय के सामने पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छेदइया ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। भूपेश बघेल के पुत्र को उनके जन्मदिन पर उठाना यह दिखाता है कि सरकार किस हद तक जाकर विपक्ष को डराना चाहती है। जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा, सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। जनता की आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। हम हर मोर्चे पर जनता के साथ खड़े रहेंगे।

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल
इस अवसर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे – घनश्याम वर्मा, थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, रामचंद्र साहू, चुरावन मंगेशकर, दिलीप बंजारा, मदन लाल पटेल, रामनाथ धुरी, केशो प्रसाद अंचल, कन्हैया लाल धुरी, विनोद आहिरे, उमेश चंद कुर्रे, अभिलाष सिंह, राजेश छैदईया, उर्मिला यादव, बिंदु यादव, अनीता विश्वकर्मा, वशीउल्लाह खां, मुकेश वैष्णव, योगेश्वर सिंह, नवनीत शुक्ला, जलेश यादव, राजेश सोनी, सुरेंद्र साहू, याकित दास, राजकुमार प्रजापति, देवा पेंटर, लोकेश बिसेन, भैयालाल पटेल, राजेंद्र जायसवाल, ईश्वर चतुर्वेदी, मनोज धुरी, कन्हैया राम देव पटेल, संदीप सिंह, मनोज कुमार, पिल्लू राम साहू, थानु सिंह, टेकलाल निर्मलकर, सतीश यादव, सुखप्रसाद, विनय यादव, नारद कश्यप, पवित्र साहू, संजय कुर्रे, मुकेश साहू, आलोक जायसवाल, ओम प्रकाश साहू, नंदराम, तारनी विश्वकर्मा, आयुष सिंह श्रीनेत, इंद्रजीत कुर्रे, शंकर सहित अनेक कार्यकर्ता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ