कुख्यात सट्टा खाईवाल योगेन्द्र शर्मा उर्फ भर्रा की गिरफ्तारी पर 1000 रुपये का इनाम घोषित, मुंगेली पुलिस ने जारी किया ईश्तहार, आम जनता से मांगी मदद

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । जिले में सट्टा खाईवालों के खिलाफ चल रही मुंगेली पुलिस की लगातार कार्रवाई के बीच अब थाना फास्टरपुर के कुख्यात सटोरिया योगेन्द्र शर्मा उर्फ भर्रा उर्फ लाला महराज की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने एक हजार रुपये का नगद ईनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी योगेन्द्र शर्मा, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम खैरा थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली (छ.ग.) के खिलाफ अपराध क्रमांक 66/25 एवं 91/25 दर्ज है, जो छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 के तहत अपराधी है। आरोपी घटना दिनांक 07 अक्टूबर 2025 से फरार चल रहा है। थाना प्रभारी फास्टरपुर-सेतगंगा की टीम द्वारा लगातार पतासाजी के प्रयासों के बावजूद अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। ऐसे में मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के संबंध में सही सूचना देने वाले को 1000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि योगेन्द्र शर्मा का हुलिया इस प्रकार है -इकहरा बदन, कद लगभग 5 फीट 6 इंच, रंग गेहूंआ, बायीं आंख के भौंह के ऊपर मस्सा, और वह हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत करता है।
मुंगेली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आरोपी के ठिकाने की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें। 
संपर्क सूत्र:
थाना फास्टरपुर-सेतगंगा – 8839781174
कंट्रोल रूम – 9479193044, 07755-264103
मुंगेली पुलिस की यह पहल जिले में जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों पर सख्त कार्रवाई के रूप में देखी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ