मुंगेली में शिक्षा न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का भव्य स्वागत, जलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । शिक्षा न्याय यात्रा के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुंगेली के घेराव कार्यक्रम में शामिल होने आए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का जोरदार स्वागत कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जलेश यादव द्वारा रायपुर रोड स्थित खड़खड़िया नाला फोकटपारा में किया गया। स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं और मोहल्लेवासियों में भारी उत्साह देखा गया। इसी अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम में उत्सव जैसा माहौल रहा और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस खुशी के पल को साझा किया। 
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व खनिज निगम मंडल के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा, आत्मा सिंह क्षत्रिय, संजीत बनर्जी, थानेश्वर साहू, रोहित शुक्ला, अरविंद वैष्णव, संजय जयसवाल, राजेश सोनी, याकूब अली, बशीर खान, राहुल यादव, विष्णु यादव, दिनेश चौहान, ग्लैडविन चार्ल्स दास, रामस्वरूप साहू, राजेश गंधर्व, अशोक यादव, नीरज यादव और सीरिया यादव सहित अनेक स्थानीय नागरिक एवं मोहल्लेवासी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ