मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंटर सिटी मॉल में छत्तीसगढ़ टैलेंट हट स्टार फेस ऑफ राजधानी 2025 ऑर्गेनाइजर ममता पटेल एवं कमल सारथी के द्वारा 25 जून को आयोजित मिस राजधानी 2025 प्रतियोगिता में बिलासपुर की होनहार प्रतिभागी वैभवी सिंह ठाकुर ने जूनियर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वैभवी की इस उपलब्धि से न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे बिलासपुर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों और किशोरियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री और संगीत जगत की कई नामचीन हस्तियों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती उषा बारले, मोहन सुंदरानी सर, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता दीपक साहू और लोकप्रिय गायक सोनी सर मंच पर मौजूद थे। उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी गौरवमयी बना दिया। वैभवी का आत्मविश्वास, मंच पर उसकी प्रस्तुति और उसकी व्यक्तित्व की झलक ने निर्णायक मंडल को विशेष रूप से प्रभावित किया। इस जीत के साथ ही वैभवी ने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मबल से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है इसके पूर्व, 15 जून 2025 को सेंटर सिटी मॉल, रायपुर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया सीजन 4 के ऑडिशन में भी वैभवी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए प्रदेशभर से आए विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने चार आयु वर्गों — 5–7, 8–10, 11–13, और 14–16 — में भाग लिया। वैभवी ने 14 से 16 आयु वर्ग में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित हुईं। यह फिनाले जनवरी 2026 में मुंबई में आयोजित होगा। वैभवी की इन उपलब्धियों से वह प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं में गिनी जाने लगी हैं। परिवारजनों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वैभवी का सपना एक दिन बड़े मंचों पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना है। जिलेवासी भी उसकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। बिलासपुर से निकली यह चमकती प्रतिभा अब राष्ट्रीय मंच की ओर अग्रसर है। उम्मीद है कि मुंबई में होने वाले ग्रैंड फिनाले में भी वैभवी शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगी।
0 टिप्पणियाँ